पटेल नगर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बीटेक छात्र की जान ले ली। रविवार तड़के सवा तीन बजे हुए हादसे के वक्त छात्र अपने दोस्त के साथ खाने की तलाश में बाइक लेकर निकला था। इस दौरान उसके दोस्त को भी गंभीर चोट आई है। बिलखिरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार निवासी 22 वर्षीय अंकित पिता स्व. धीरज कुमार यहां आनंद नगर में किराए का कमरा लेकर रहता था। एसआई संदीप पटेल ने बताया कि अंकित एलएनसीटी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार देर रात वह अपने दोस्त अजय के साथ खाने की तलाश में कमरे से निकला था। दोनों बाइक से पटेल नगर स्थित नागपुर अस्पताल के पास पहुंचे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हेलमेट न होने के कारण अंकित और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंकित के सिर पर ज्यादा चोट थी। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अजय ने सरकारी अस्पताल में इलाज न कराने की बात कही तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची बिलखिरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।